पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीते दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लग गई. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनपर ये हमला किया गया है. ममता अभी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन इस मसले पर जमकर राजनीति हो रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मसले पर भाजपा पर निशाना साधा है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बहुत गंभीर मसला है और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी का जो इतिहास रहा है उसके मुताबिक चुनाव जीतने के लिए वह कोई भी हथकंडा अपना सकती है.
तेजस्वी बोले कि ममता बनर्जी के साथ जो घटना घटी है वह हो सकता है बीजेपी वालों ने करवाया हो. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कहीं भी किसी भी हद तक हो जा सकती है. बीजेपी द्वारा इस घटना को नाटक बताया जा रहा है इसपर तेजस्वी बोले कि एक मुख्यमंत्री घायल हुई हैं, मगर इस घटना की निंदा करने के बदले बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है.