ममता बनर्जी कुल संपत्ति 3045013 रूपए है तों गृह मंत्री अमित शाह की कुल संपत्ति 403275307 रुपए है : ADR

बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी है एक दूसरे पर भारी पड़ने के लिए कमर कस चुके हैं. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और बंगाल की सीए ममता बनर्जी के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. दोनो पार्टिया हर हाल में ये चुनाव जीतना चाहती है. एक और ममता के लिए ये साख का सवाल है चो वहीं बीजेपी बिहार के बाद बंगाल पर कब्जा करना चाहती है. जिस तरह बीते कुछ दिनों में अमित शाह ने बंगाल के दौरा किया है उससे माना जा रहा है कि बीजेपी का पलड़ा भारी हो गया है. केवल रणनीति बनाने में ही अमित शाह माहिर खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि दौलत के मामले में भी अमित शाह ममत बनर्जी से 133 गुना ज्यादा अमीर हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक अमित शाह की कुल संपत्ति 40,32,75,307 रुपए है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह के पास केवल 93 हजार रुपए का कैश है. वहीं बैंक में करीब 37 लाख रुपए की रकम जमा है. निवेश के मामले में भी अमित शाह काफी सजग हैं. उन्होंने बॉन्ड्स, डिबेंचर और शेयर के जरिए करीब 21 करोड़ का निवेश किया हुआ है. एलआईसी की बात करें तो अमित शाह के पास 22 लाख रुपए का जीवन बीमा है. गोल्ड ज्वेलरी की बात की जाए तो अमित शाह के पास 98 लाख रुपए का सोना है.

2016 के विधानसभा के चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 30,45,013 रुपए की मालकिन हैं. कैश की बात करें तो ममता बनर्जी के पास 18,436 रुपए हैं. वहीं बैंक में इनके पास 27,61,430 रुपए की रकम जमा है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी ने शेयर, डिबेंचर में किसी तरह की निवेश नहीं किया हुआ है, हां पोस्टल सेविंग स्कीम के जरिए उन्होंने 18,490 रुपए का निवेश किया हुआ है.

2016 के विधानसभा चुनाव में भरे गए हलफनामें के मुताबिक बंगाल की सीएम ममत बनर्जी के पास 28,380 रुपए का सोना है. वहीं ब्याज और दूसरे मदों के जरिए ममता बनर्जी ने 2,15,088 रुपए की संपत्ति जमा की हुई है. ममता बनर्जी के पास 5,188 रुपए का एक पर्सनल लोन भी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com