मध्य प्रदेश: 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा शगुन

रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सौगात देने जा रहे हैं। आज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.26 करोड़ से ज्यादा बहनों के खातों में 1500-1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस राशि में 1250 रुपये की नियमित किश्त के साथ 250 रुपये रक्षाबंधन का शगुन शामिल है। साथ ही उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 पात्र महिलाओं के खातों में 1859 करोड़ 1 लाख 32 हजार 350 रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। इस अवसर पर बहनों को 1250 रुपये की नियमित किश्त के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपये का अतिरिक्त शगुन भी दिया जाएगा।

इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहना को कुल 1500 रुपये की राशि प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन धारक महिलाओं और विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की पंजीकृत बहनों को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। यह राशि 28 लाख से अधिक महिलाओं को दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नरसिंहगढ़ नगर में रोड शो में भी शामिल होंगे।

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
वर्ष 2023 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को बेहतर करना और पारिवारिक व सामाजिक निर्णयों में उनकी भूमिका को प्रभावशाली बनाना है। योजना के तहत 21 से 59 वर्ष की आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई माह तक 6198.88 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com