मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में 21 पद अनारक्षित हैं। 4 पद ओबीसी, 7 एससी और 8 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार mphc.gov.in पर जाकर 23 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 28 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे। कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा की तिथि बाद में बताई जाएगी।
योग्यता
– किसी भी विषय में ग्रेजुएशन ।
– बोर्ड ऑफ जुडिशियल शॉर्टहैंड एंड टाइपराइटिंग एग्जामिनेशन का टाइपराइटिंग (इंग्लिश व हिंदी) एग्जाम पास हो। या MAP-IT से मान्य सीपीसीटी स्कोर कोर्ड हो।
– एमपी सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशंस में एक साल का डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकत आयु सीमा में छूट मिलेगी।
वेतनमान- 52OO-20200+ ग्रेड पे – 1900
भर्ती केवल एक चरण में संपन्न होगी। अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगीजो 100 अंकों की होगी।
परीक्षा का पैटर्न
हिंदी टाइपिंग – 300 शब्द – 40 मार्क्स – 10 मिनट
अंग्रेजी टाइपिंग – 150 शब्द – 40 मार्क्स – 10 मिनट
जनरल इंग्लिश व कंप्यूटर नॉलेज – 20 मार्क्स, 20 मिनट
कुल – 100 मार्क्स – 40 मिनट
ऑनलाइन परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी व कंप्यूटर ज्ञान के प्रश्न अंग्रेजी भाषा में ही पूछे जाएंगे। कंप्यूटर पर टाइपिंग रेमिंग्टन गेल में होगी।
आवेदन फीस
अनारक्षित वर्ग और एमपी से बाहर के अभ्यर्थी – 777.02 रुपये
आरक्षित वर्ग (केवल एमपी के मूल निवासी) – 577.02 रुपये