मध्य प्रदेश: विधानसभा में फाग उत्सव, सीएम यादव ने विजयवर्गीय के साथ गाया गाना

विधानसभा के मानसरोवर सभागार में हुए फाग महोत्सव में सीएम यादव ने कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के साथ फूलों से होली खेली। सीएम ने मंत्री विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे गाना गाया और डांस भी किया।

विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार शाम को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के साथ फूलों से होली खेली। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गया। सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम के हाथ पकड़कर उनके साथ डांस किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी जमकर थिरके। सीएम मोहन यादव ने मंत्री विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे गाना भी गाया।

विजयवर्गीय ने गाया देशभक्ति गीत
मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया था। इसमें संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं गाता तब हूं, जब सामने कोई नाचता है। अब फ्रंट लाइन के लोगों को तय करना पड़ेगा कि मैं गाऊं या नहीं?। इसके बाद मुख्यमंत्री, स्पीकर, डिप्टी सीएम सहित तमाम नेताओं को विजयवर्गीय ने मंच पर बुला लिया। विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत- दिलवर के लिए दिलदार हैं हम, दमन के लिए तलवार हैं हम… गया। जिस पर सभी ने डांस किया।

पॉप ग्रुप साधो बैंड ने जमाया रंग
कार्यक्रम में गाने की शुरुआत नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की। इसके अलावा कई अन्य मंत्रियों ने भी गाने गए और अपनी यादें साझा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगीत प्रस्तुतियां दिल्ली के पॉप ग्रुप साधो बैंड ने दी। ये समूह लोक-पॉप शैली के संयोजन के अभिनव प्रयोग के लिए जाना जाता है। बैंड की धुन पर समारोह में जमकर रंग जमा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com