मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के स्टेशन रोड थाना इलाके के मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश प्रतिमा ले जा रहे भक्तों पर असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंक दिए, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पथराव से अक्रोशित लोग स्टेशन रोड थाने पर जमा हो गए, आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर भीड़ ने हंगामा कर दिया। मालले को शांत करने के लिए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। बाद में पुलिस मोचीपुरा पहुंची और यहां सीसीटीवी कैमरे चेक किए। स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शहर शनिवार रात करीब 9 बजे खेतलपुरा से मोचीपूरा होकर स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे लोगो पर किसी ने पथराव कर दिया। मूर्ति स्थापना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग स्टेशन रोड थाना पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस जांच के लिए मोचीपुरा जा रही थी, इस दौरान उनके पीछे बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए। इससे एक बार फिर आमने सामने से पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और आसूं गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे लोगों पर किसी ने पत्थर फेंका दिया जो एक व्यक्ति को लग गया। अक्रोषित भीड़ बाद में मोचीपुरा पहुंची तो दोनों पक्षों में आमने सामने से पथराव हो गया। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। मोचीपुरा सहित अन्य क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है। एडिशनल एसपी और सीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे है। कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने लोगों से शांति बनाए रखने और सौहार्दपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।