नई दिल्लीः भारत में कोका-कोला की शाखा हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (एचसीसीबी) मध्य प्रदेश में 350 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने बताया कि वह अपने राजगढ़ संयंत्र में दो विनिर्माण शाखाओं की स्थापना करेगी। एक बयान के अनुसार उज्जैन में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के दौरान की गई इस घोषणा से राज्य में एचसीसीबी का कुल निवेश 660 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।
बयान में कहा गया है कि ताजा निवेश से राजगढ़ में एचसीसीबी की फैक्टरी में दो नई अत्याधुनिक विनिर्माण शाखाएं शुरू की जाएंगी। कंपनी ने कहा कि इससे न केवल एचसीसीबी की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।