प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। रात के तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट हुई है, वहीं दिन का तापमान 32 डिग्री पार पहुंच रहा है। आज एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा जिससे मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है जहां दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं रात के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट देखी गई है। इस वजह से रात में और सुबह हल्की ठंड महसूस हो रही है। इसके साथ सुबह कोहरा भी छा रहा है। सोमवार को सुबह उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कोहरा छाया है। आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के आसार है।
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तीन दिन बाद दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है, जबकि 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान भी है। इधर रविवार को ग्वालियर-चंबल में कहीं-कहीं बादल भी छाए रहे। वहीं, कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली।
आज से नया सिस्टम
आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के आसार है। वहीं, 8 फरवरी को भी एक सिस्टम एक्टिव हो सकता है। इस वजह से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। सीनियर मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया, प्रदेश के कुछ हिस्से में पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे। 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा। जिससे दिन-रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
अगले 2 दिन ऐसा मौसम
3 फरवरी: मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, भिंड में हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता है। नीमच, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर में कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रह सकता है।
4 फरवरी: प्रदेश में कहीं-कहीं पारे में हल्की गिरावट हो सकती है। दिन में धूप वाला मौसम रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal