मध्य प्रदेश में गरीबी के चलते बेटियों पर होता है ये अत्याचार...

मध्य प्रदेश में गरीबी के चलते बेटियों पर होता है ये अत्याचार…

New Delhi: बेटी घर की शान होती है। बेटियों के बिना घर अधूरा होता है। कहते हैं बेटियां अपना फर्ज निभाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की सिहोरा की रहने वाली किसान की दो बेटियों को बैलों की जगह खेतों में उतार दिया गया।मध्य प्रदेश में गरीबी के चलते बेटियों पर होता है ये अत्याचार...चलती बस में भाजपा नेता ने लड़की के साथ किया सेक्स वीडियो…आया सामने

पैसा न होने के कारण अधिकांश लोग मजबूर और हताश हो जाते और पैसे की तंगी की वजह से लोग दूसरे लोगो से मदद मांगने पर भी मजबूर हो जाते हैं। छोटे किसान के पास इतना पैसा नहीं होता की वो खेती के लिए ट्रैक्टर खरीद सके ऐसे में किसान बैलों से हल चलवाता है। लेकिन अगर किसी किसान के पास बैल का भी सहारा ना रहे तो वह क्या करेगा? 

 

ये वीडियो बेहद अश्लील है पर ये आज के स्कूलों में एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया काम और शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है…

मध्य प्रदेश के सिहोरा के बसंतपुर पांगरी में गरीबी के  कारण बैल नहीं बल्कि बेटियां खेत जोत रही हैं। किसान पैसों की तंगी की वजह से अपनी बेटियों से खेती कराने पर मजबूर हो रहे हैं। इन बेटियों को मजबूरन खेतों में उतारा जा रहा है। हालांकि बेटियों  का कहना है कि ये काम अगर एक जानवर कर सकता है तो हम तो एक इंसान हैं, हम अपने पिता को पैसों की तंगी में नहीं देख सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में एक किसान अपनी बेटियों को ही बैल समझकर खेतों में उतार रहे हैं। खेती में खेती करते हुए अपनी बेटियों का इस्तेमाल कर रहे एक किसान की तस्वीर अब वायरल हो गई है। 

वाकई यह एक शर्मिंदा करने वाली बात है।  इस तस्वीर को देखने के बाद जिला प्रशासन अब कार्रवाई में आ गए हैं और परिवार से खेतों की खेती करने के लिए अपनी बेटियों का इस्तेमाल न करने का अनुरोध किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com