मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक 2607 मरीज एक ही दिन में मिले है। वहीं पहली बार 24 घंटे के दौरान 42 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह मध्य प्रदेश में अब तक एक लाख 3 हजार 65 मरीज कोरोना के शिकार हो चुके हैं। वहीं 1943 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 79158 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए हैं। वहीं 21964 मरीजों का अब भी कोविड केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। शहर में हर दिन 200 से ज्यादा मरीज मिले रहे थे लेकिन शनिवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकडा 300 के पार हो गया। पहली बार एक ही दिन में 307 पॉजिटिव मरीज मिले है। इसके चलते शहर में कोरोना अलर्ट जारी किया गया है। वहीं एक ही दिन में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इधर, पॉजिटिव पाए गए लोगों में सीएम हाउस से एक व्यक्ति कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, हालांकि इनकी सेवाएं केंद्र शासन को दे दी गई है लेकिन वे फिलहाल भोपाल में ही है। इधर, एक अन्य युवा आईपीएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव आया है।
विधानसभा से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक विधानसभा से करीब एक दर्जन कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। अस्पतालों की बात की जाए तो शनिवार को जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल में एक, एम्स में एक, जीएमसी में तीन, जेपी में दो और चिरायु में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस तरह शहर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 14909 हो गई है। वहीं अब तक 354 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। कोविड केयर अस्पतालों से 12575 मरीज स्वस्थ होकर अब तक घर रवाना हो चुके है। इस तरह 1980 मरीज ऐसे है जिनका उपचार अब भी अस्पताल में चल रहा है।
संक्रमित पाए गए लोगों में 25 वीं बटालियन से 7 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। वहीं ईमई सेंटर में भी चार जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस रेडियो कॉलोनी से तीन लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं शाहजहांनाबाद थाने से एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आया है। इधर, सेंट्रल जेल में 6 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए है।
शनिवार को पॉजिटिव मिले लोगों में अरेरा कालोनी से 12 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं साउथ टीटीनगर से 6 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। प्रोफेसर कॉलोनी से 2 लोग संक्रमित मिले हैं। चार ईमली में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कंसाना कोठी केरवा रोड में दो लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। इधर, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज से 2 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं इब्राहिमगंज से 3 लोग और बरखेड़ी गांव से 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले।