मध्य प्रदेश: डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश के 54 विभागों द्वारा तैयार किए गए दीर्घकालिक विजन डॉक्यूमेंट पर विचार-विमर्श होगा। इन दस्तावेजों में अगले पांच और तीस वर्षों के विकास योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया जाएगा। प्रस्तुति के लिए आठ अतिरिक्त मुख्य सचिवों (ACS) के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न विभागों की प्रमुख योजनाओं को मंत्रियों के समक्ष रखेंगी।

इस दौरान प्रत्येक विभाग के पांच और बीस वर्षीय लक्ष्यों और योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा होगी। बैठक में इन दस्तावेजों को कैबिनेट से अनुमोदन मिलने के बाद इन्हें नीति आयोग को भेजा जाएगा। इसके अलावा, बैठक में शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों की पदोन्नति नीति, समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद और उसके भंडारण व वितरण प्रबंधन जैसे विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

शहर सीमा से वन विभाग की जमीन बाहर करने का प्रस्ताव तैयार
पचमढ़ी शहर की सीमा के भीतर स्थित वन विभाग की भूमि को वन आरक्षित भूमि से बाहर करने का प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। इससे पर्यटन से जुड़े विकास और निर्माण कार्यों की राह आसान होगी। होटल, रिसॉर्ट और अन्य सुविधाओं के निर्माण किए जा सकेंगे। प्रस्ताव के लागू होने से पचमढ़ी में आने वाले पर्यटकों को आधुनिक और सुविधाजनक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com