जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के भोपाल समेत 9 ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। कंपनी दूध के प्रोड्क्ट बनाकर विदेश भेजती है। कंपनी पर विदेशी निवेश, फर्जी दस्तावेज संबंधी शिकायत पर ईडी जांच कर रही है।
भोपाल में स्थित जय श्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर Enforcement Directorate (ED) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी समेत अन्य के खिलाफ है। इन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विदेश में बिजनेश करने और इसकी आड़ में मनी लॉर्डिंग की शिकायत की है। कंपनी दूध के प्रोड्क्ट बनाकर विदेश में सप्लाई करती है। ईडी ने बुधवार सुबह 6 बजे भोपाल स्थित कंपनी के मुख्यालय समेत सीहोर और मुरैना में 9 जगह छापेमारी की है।
कंपनी के डायरेक्टरों पर यह भी आरोप है कि यह मिलावटयुक्त दूध उत्पादों का उत्पादन और वितरण कर रहे है। इसके लिए फर्जी लैब सर्टिफिकेट्स का उपयोग देश और विदेश में उत्पादों को बेचने के लिए किया गया। इस मामले में एजेंसी को 63 फर्जी लैब सर्टिफिकेट्स का इस्तेमाल की जानकारी मिली है। इन सर्टिफिकेट्स से मिलावटयुकत दूध उत्पादों को बहरीन, हांगकांग, सिंगापुर, ओमान, कतर ओर यूएइ्र जैसे देशों में निर्यात करने किया गया।
छह माहपहले ईओडब्ल्यू ने भी थी कार्रवाई
6 माह पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा भी इस मामले में कार्रवाई की गई थी, जिसमें फर्जी बिलिंग और उत्पादों में मिलावट की जांच की गई थी। अब ED भी इस मामले में जांच कर रहा है। इसमें विदेशी निवेश, फर्जी लैब रिपोर्ट और मनी लॉर्डिंग की साजिश का खुलासा हो सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal