मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मौसम फिर से सक्रिय हो गया है। जबलपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों में शुक्रवार को भारी से लेकर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान 8 इंच तक वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। सक्रिय सिस्टम की स्थिति 4 अक्टूबर को भी बनी रहेगी।
चक्रवाती परिसंचरण तंत्र भी प्रभाव
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन की सक्रियता देखी जा रही है। साथ ही दो चक्रवाती परिसंचरण तंत्र भी प्रभाव में हैं, जिनमें से एक मध्यप्रदेश के पूर्वी भाग पर सक्रिय है। इसका असर शुक्रवार से देखने को मिलेगा। आगामी 48 घंटों तक अच्छी बारिश की संभावना बनी रहेगी।