मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ई सवारी शुभारंभ, इन रूटों पर चलेगी

Indore News मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal nath) ने शनिवार को ई सवारी (e Sawari) शुभारंभ किया, इसे महिलाएं ही चलाएंगी। सीएम कमलनाथ ने कुछ महिला चालकों ने ई-रिक्शा ( e rickshaw) की चाबी सौपी। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम दिग्विजय‍ सिंह, मंत्री जीतू पटवारी, मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित इन ई- रिक्शा में यात्रियों की सुविधा हेतु मुफ्त वाय-फाय, रेडियो एफएम, डिजिटल पेमेंट, ईटीएम मशीन द्वारा टिकटिंग, जीपीएस ट्रैकिंग, मोबाइल चार्जिंग सुविधा है भी है। इन ई- रिक्शा की मॉनिटरिंग एआईसीटीएसएल के कंट्रोल सेंटर (ट्रांजिट मैनेजमेंट सेंटर) द्वारा होगी, ई- रिक्शा चालक महिलाओं की सुविधा के लिए रूट्स के सुपरवाइजर उपलब्ध रहेंगे। यह ई रिक्शा 3 घंटे चार्ज करने के पश्चात 85 किलोमीटर चलेगी।

 

इन रूटों पर चलेगी ई रिक्शा

रूट क्रमांक 1 – अन्नपूर्णा मंदिर से फूटी कोठी

रूट क्रमांक 2 – रेल्वे स्टेशन से पिप्लियाहाना

रूट क्रमांक 3 – मरिमाता चौराहे से कलेक्टर कार्यालय

रूट क्रमांक 4 – गौरी नगर से रोबोट चौराहा

रूट क्रमांक 5 – आजाद नगर से शनि मंदिर, जूनी इंदौर

रूट क्रमांक 6 – खजराना चौराहा से परदेशीपुरा

रूट क्रमांक 7 – स्कीम 78 से जैन नर्सरी

रूट क्रमांक 8 – विजय नगर पुलिस स्टेशन से जैन नर्सरी

रूट क्रमांक 9 – तुलसी नगर से विजय नगर पुलिस स्टेशन

रूट क्रमांक 10 – कलेक्टर कार्यालय से पिपलिया राव रिंग रोड, गुरुद्वारा

 

सीएम कमलनाथ ने इसके साथ पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ भी किया। सीएम इसके बाद डेली कॉलेज और ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ रेाटरी क्लब के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com