मध्य प्रदेश के चार जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में यहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि लो प्रेशर एरिया और मानसून टर्फ का सिस्टम कमजोर हो गया है। इस वजह से कुछ ही जिलों में बारिश का दौर है, जबकि बाकी जिलों में धूप खिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, ऐसा मौसम 15 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से पूरे प्रदेश के भींगने का अनुमान है।

कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई
मंगलवार को 11 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। भोपाल में ढाई घंटे के अंदर डेढ़ इंच पानी गिर गया। सागर में सवा इंच और छिंदवाड़ा-मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, सतना, डिंडौरी, उमरिया, सीधी में भी हल्की बारिश का दौर रहा। रात में भी रिमझिम बारिश होती रही। दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में तेज धूप खिली। इधर कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के बाद बड़ा तालाब में मंगलवार को पानी का लेवल फिर बढ़ गया। इससे दोपहर करीब 1 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया। इससे पहले 6 सितंबर को भी बड़े तालाब का जलस्तर 1666.80 फीट तक पहुंचने पर एक गेट खोला गया था। इधर, तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। बाणगंगा चौराहे पर सड़क पर काफी पानी भर गया। इससे लोग परेशान होते रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com