मध्य प्रदेश के चार जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में अक्टूबर की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई है। जाते हुए मानसून ने प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर राहत दी है। रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटों में चार से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी हिस्सों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम और भी सुहावना हो जाएगा।

गर्मी से मिली राहत, मौसम बना दिलकश
तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को अब राहत की सांस मिली है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल जैसे शहरों में बीते दो दिनों से हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। खासकर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे नींद और आराम का अनुभव बेहतर हो रहा है।

अगले कुछ दिन हल्की-फुल्की बारिश का दौर
बीते दो दिनों में डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक ये सिस्टम अभी भी एक्टिव हैं और अगले कुछ दिनों तक बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है। खासकर शाम और रात के वक्त मौसम ठंडा और आरामदायक बना रहेगा।

10 अक्टूबर तक विदा लेगा मानसून
प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। ग्वालियर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी जैसे 12 जिलों से मानसून जा चुका है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अब भी पूरे प्रदेश से इसके पूरी तरह जाने में कुछ दिन लगेंगे। 10 अक्टूबर तक मानसून की पूरी विदाई की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com