मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक महिला कोच ने शिक्षक को प्यार के झांसे में लेकर नग्न वीडियो बनाकर 22 लाख रुपये की वसूली की। महिला ने अपने पति और सहयोगियों के साथ मिलकर शिक्षक को ब्लैकमेल किया।
गुना जिले के एक शासकीय शिक्षक ने महिला खेल प्रशिक्षक पर झूठे प्रेमजाल में फंसाने और ब्लैकमेल कर लगभग 22 लाख रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं। शिक्षक ने गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को एक आवेदन देकर बताया, जिले में ही पदस्थ एक खेल महिला प्रशिक्षक ने उन्हें अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर अपने देवर और पति के साथ मिलकर लगभग एक साल से ब्लेकमैल कर रही है।
आवेदन में बताया, महिला खेल प्रशिक्षक की जान-पहचान शिक्षक की पत्नी के माध्यम से हुई थी। इसके बाद महिला खेल प्रशिक्षक उनके घर आने लगी और अपने झांसे में ले लिया। अब उनके कुछ वीडियो परिवार को दिखाने की धमकी दी गई, जिसके बाद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए शिकायत की है।
शिकायकर्ता शिक्षक के मुताबिक, वे ब्लैकमेल किए जाने से प्रताड़ित हो गए थे और आत्महत्याकरने का मन बना चुके थे। लेकिन उनके परिजनों ने किसी तरह बचा लिया और हिम्मत बढ़ाई। शिक्षक ने खेल प्रशिक्षक के तथाकथित देवर पर भी उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
शासकीय शिक्षक द्वारा की गई शिकायत के बाद महिला खेल प्रशिक्षक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखते हुए बताया कि शिक्षक के आरोप निराधार हैं। महिला खेल प्रशिक्षक ने दावा किया कि शिक्षक उन्हें परेशान कर रहा था। इस संबंध में महिला ने 26 मार्च 2023 को एफआईआर भी कैंट थाने में दर्ज करवा रखी है, जिसकी कॉपी भी उसने मीडिया को भेजी है।
एफआईआर के मुताबिक, महिला की मोबाइल दुकान शिक्षक के घर के सामने है। शिक्षक द्वारा उससे छेड़खानी का प्रयास किया गया तथा न मानने पर धमकियां भी दी गई। प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने उसके परिजन को अवगत कराया तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
महिला खेल प्रशिक्षक का दावा है कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्हें शिक्षक की ओर से धमकियां दी गईं। साथ ही पुलिस ने भी राजीनामा करने का दबाव बनाया था। संभवत: इसीलिए शिक्षक उनके खिलाफ झूठी शिकायत कर रहे हैं। शिक्षक और शिक्षिका के बीच चल रहे इस शिकायत युद्ध का क्लाइमेक्स क्या होगा, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal