आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर बवाल जारी है। जाट समुदाय का आरोप है कि फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है। राजस्थान के कई हिस्सों में फिल्म के शोज बंद कराए गए हैं। अब इसकी आग मध्यप्रदेश में फैल रही है।
मध्यप्रदेश में भी फिल्म पानीपत को लेकर विरोध शुरू हो गया है। यहां जाट संगठनों ने आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। राज्य के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे जाट समुदाय के साथ हैं।
अखिल भारतीय जाट महासभा की राज्य इकाई के अध्यक्ष विलास पटेल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से तत्काल प्रभाव से इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हैं।
बता दें कि मामले को तूल पकड़ता देख अब मेकर्स विवादित सीन के बदलाव वा एडिटिंग (संपादन) के लिए राजी हो गए हैं। फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने राज्य सरकार को विवादित सीन हटाने पर अपनी सहमति दी है।