प्रदेश में लगातार हवा का रुख उत्तरी बना रहने से रात में ठंड का असर बरकरार है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्रीसे. सीधी,उमरिया, खजुराहो, नौगांव और दमोह में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तेलंगाना के पास एक प्रति चक्रवात बनने से अब हवा का रुख बदलने लगा है। इससे बादल छाने लगेंगे। साथ ही 23 से 25 दिसंबर के बीच प्रदेश में कई स्थानों पर बरसात की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को सुबह हवा का रुख उत्तर-पूर्वी रहा था। दोपहर बाद हवा उत्तर-पश्चिमी चलने लगी थी। बीच-बीच में हवा का रुख दक्षिणी भी होने लगा है। दरअसल तेलंगाना में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम के कारण हवा का रुख बदलने लगा है।
साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू होने लगेगा। इस वजह से शनिवार देर रात से बादल छाने लगेंगे। इससे रात का तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। उधर 23 से 25 दिसंबर के बीच मप्र में आसमान में ऊपरी स्तर पर उत्तरी हवा और निचले स्तर पर दक्षिणी हवा चलेगी।
इस दौरान विपरीत दिशा की हवाओं के जबरदस्त सम्मिलन (टकराव) होने के आसार हैं। इस सिस्टम से 23 से 25 दिसंबर के बीच राजधानी सिंहत प्रदेश में कई स्थानों पर बरसात हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal