मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,91,006 तक पहुंच गई.
पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 9 मरीजों की मौत हुई. यहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,967 हो गई है. कोरोना वायरस संकट को देखते हुए सरकार 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगा चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात इतने खराब हो गए कि रविवार की रात से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. लॉकडाउन के अंदेशे के बीच ये सख्ती की शुरुआत है. मुंबई के तमाम इलाके नाइट कर्फ्यू में सूने दिखे. क्या दादर और क्या मरीन ड्राइव सब जगह सन्नाटा पसर गया.
हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि सीएम उद्धव ठाकरे को आपात बैठक करनी पडी. उद्धव ने राज्य कोविड टास्क फोर्स की बैठक की. इसमें बड़ी राय ये उभकर आई कि तुरंत राज्य में लॉकडाउन लगा देना चाहिए. राज्य में 3.57 लाख आइसोलेशन बेड में से 1.07 लाख भर चुके हैं. राज्य के 60349 ऑक्सीजन बेड में से 12701 भर चुके हैं.
महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले हैं. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए थे.
राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 102 मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक इस घातक वायरस के चलते 54,283 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को महाराष्ट्र में 20,854 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में फिलहाल 3,36,584 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 5,890 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हुई.