मध्यप्रदेश चुनाव में दिन पूरी तरह राजनीति के रंग में रंगा…

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज देवरी बरघाट मंडला शहडोल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और रात में शहडोल में करेंगे। इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष शाह गुरुवार को राज्य में रहे शुक्रवार को फिर विमान द्वारा खजुराहो पहुंचेंगे। उसके बाद टीकमगढ़ सागर और दमोह में जनसभा को संबोधित करने के बाद खजुराहो होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार का दिन पूरी तरह राजनीति के रंग में रंगा रहने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियां होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से मध्यप्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए 30 नवंबर तक ऐसे करें अप्लाई…

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे शहडोल और शाम 05.05 बजे ग्वालियर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री 18 नवंबर को छिंदवाड़ा और इंदौर में, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 24 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में तथा 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com