मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। वे जिले की अमरवाड़ा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम यादव विधानसभा क्षेत्र के सिंगोड़ी और हर्रई में जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के लिए वोट मांगेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12 बजे सिंगोड़ी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के उपरांत वे समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2 बजे हर्रई पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ यादव समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे। प्रबुद्धजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के लिए रवाना होंगे।
हाई स्कूल ग्राउंड में होगी सभा
भाजपा सिंगोड़ी मंडल अंतर्गत ग्राम सिंगोड़ी के हाई स्कूल ग्राउंड और हर्रई मंडल के हर्रई नगर स्थित राज महल प्रांगण में डॉ. मोहन यादव की जनसभा आयोजित होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal