बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने 170 से अधिक प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर बजट एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया के विमान से उत्तराखंड के देहरादून के लिए रवाना किया।
एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरबस ए 320 विमान ने 173 प्रवासियों के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) से दोपहर लगभग 1:57 बजे उड़ान भरी। प्रवक्ता ने बताया कि यह विमान देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर शाम 4.41 बजे उतरा।
प्रवासियों को हवाई जहाज से भेजने पर सोनू सूद ने कहा कि उनमें से ज्यादातर ने कभी भी हवाई यात्रा नहीं की थी। उन्होंने कहा, “एयरएशिया इंडिया के विमान से वे अपने परिवार के पास जा रहे थे, उनके चेहरे पर आई मुस्कुराहट ने मुझे बहुत खुशी दी।”
बॉलीवुड अभिनेता ने यह भी कहा कि वह आगे भी अपने खर्च पर लोगों को उनके घर भेजने के लिए विमानों का इंतजाम करते रहेंगे। सूद ने पिछले हफ्ते केरल में फंसे 167 प्रवासी कामगारों के लिए एक विशेष चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की थी ताकि वे ओडिशा में अपने घरों तक पहुंच सकें।
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की मदद के लिए एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश और मुंबई के मजदूरों की मदद के बाद . सोनू ने हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर फ्लाइट के जरिए मुंबई के देहरादून रवाना किया.
लॉकडाउन की वजह से 50 से ज्यादा मजदूर मुंबई (Mumbai) में फंसे हुए थे. अब अभिनेता सोनू सूद की वजह से सभी की घर वापसी हुई है. सोनू सूद की इस अच्छी पहल की काफी तारीफ भी हो रही है.
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के करीब 50 मजदूर लॉकडाउन के बाद मुंबई में फंस गए थे. एक्टर सोनू सूद को जब इस बात की खबर लगी तो वे मदद के लिए आगे आए.
सभी मजदूरों को मुंबई से एयरलिफ्ट कर सोनू ने वापस शुक्रवार को देहरादून पहुंचाया. इसमें से कुछ मजदूर बागेश्वर इलाके के भी थे. सोनू ने एयरपोर्ट से मजदूरों के घर भेजने के लिए गाड़ी की व्यवस्था भी की थी. मुंबई में मजदूरों की मदद एक स्थानीय संस्था ने भी की. यहां तक मजदूरों को मुंबई एयरपोर्ट छोड़ने वे खुद आए थे.
हाल ही में बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद ने ट्रेन के जरिए करीब 800 मजदूरों को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश भेजा था. प्रवासी मजदूरों का पूरा खर्च उन्होंने खुद उठाया था.
बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने मुंबई में फंसे हजारों मजदूरों के देश के अलग-अलग हिस्सों तक बस से भिजवाया था. वहीं केरल में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर पहुंचाया था.
सोनू सूद के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हो रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही सोनू सूद एक नामी कंपनी के साथ सोशल मीडिया कैंपेन का हिस्सा भी बनने वाले हैं.