1. मच्छर का बच्चा पहली बार उडा, जब वापस आया तो माँ ने पूछा : कैसा लगा..?
मच्छर का बच्चा : बहुत अच्छा, जहां भी गया लोग तालिया बजा रहे थे.

2. बच्चा ( फोन पर) : ये कहाँ का नम्बर है..?
हवलदार : पुलिस स्टेशन.
बच्चा : आपके हाथ में क्या है..??
हवलदार (डरते हुए) : डंडा.
बच्चा : मुह मेजन दाल लो.
इतना कहकर बच्चे ने फोन काट दिया.
हवलदार ने बच्चे का नम्बर निकालकर वापस उसी नम्बर पर फोन किया, तो बच्चे की माँ ने फोन उठाया.
हवलदार : यहाँ से किसी बच्चे ने अभी फोन किया और कहा कि, डंडा मुह में डाल लो.
माँ : कितनी देर पहले..???
हवलदार : यही कोई…10 मिनट पहले.
माँ : ओह सॉरी, अब काफी देर हो गयी.
अब आप डंडा निकाल लीजिये.
3. एक आदमी अपने दोस्त के घर गया और दरवाज़े की घंटी बजाई.
घंटी सुनकर एक बच्चा बहार आया.
आदमी : बेटा, पाप घर पर हैं..?
बच्चा : अंकल, पाप को बाजार गए हुए हैं.
आदमी : चलो बड़े भाई को बुला दो.
बच्चा : जी, वो क्रिकेट खेलने गया है.
आदमी : बेटा, मम्मी तो होगी ही घर पर..?
बच्चा : जी, वो किटी पार्टी में गयी हैं.
आदमी (गुस्से में) : तो बेटा तुम घर पर अकेले क्यों हो.???? तुम भी कही चले जाओ.
बच्चा : जी, मैं भी तो अपने दोस्त के घर ही आया हुआ हूँ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal