एमवाय अस्पताल में भर्ती मंदसौर दुष्कर्म कांड की पीड़ित बच्ची के सभी टांके शुक्रवार को काट दिए गए। बोलने और चलने में अब उसे कोई परेशानी नहीं हो रही है। उसे जो भी पसंद है, वह दिया जा रहा है। उसकी डाइट भी बढ़ चुकी है।
एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वीएस पाल के मुताबिक बच्ची को अलग कमरे में शिफ्ट करने और माता-पिता के साथ अधिक समय गुजारने से उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक है। उसके बयान भी हो चुके हैं। उसे पूरी तरह ठीक होने में अभी करीब एक सप्ताह और लगेगा।
सुरक्षा और बढ़ाई –
वार्ड में बच्ची की फोटो लेने की घटना के बाद उसकी सुरक्षा और बढ़ाई गई है। तीन नर्स लगातार उसका ख्याल रख रही हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने वार्ड में मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। मनोचिकित्सक व पीडियाट्रिक डॉक्टरों की सतत निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है। बच्ची अब अपने घर जाने की जिद करने के साथ ही सहेलियों के बारे में भी माता-पिता से पूछती है। दादा-दादी, मामा-मामी, चाचा-चाची सहित परिजन से रोजाना बात करती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal