मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा- भाजपा के आधा दर्जन विधायक कांग्रेस के संपर्क में

 दमोह के विधायक रामबाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था यहां पहुंचे पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बड़ा बयान दे दिया है, उन्होंने साफ कहा है कि सरकार गिराने का सपना देख रही भाजपा को शायद पता नहीं उसके विधायक खुद ही कांग्रेस के संपर्क में हैं। जब भाजपा अपना घर ही नहीं बचा पा रही तो सरकार गिराने की तो दूर की कौड़ी है। हम आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी को सरकार गिरने का कोई खतरा ही नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि तकरीबन आधा दर्जन से अधिक विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार गिराने की बात करने वाली भाजपा अपने किले को बचाने में नाकाम है, जरूरत पड़ी तो फ्लोर टेस्ट में हम 135 का आंकड़ा भी पार कर सकते है

बगैर नाम लिए मैहर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को पता है कितने लोग और कहां कांग्रेस पार्टी के किस नेता के संपर्क में हैं। इसीलिए बार-बार सरकार गिराने की बात करके कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने का प्रयास भाजपा कर रही है। एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष एक करीबी बनने के लिए विपक्ष के विधायक लालायित हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर विपक्षी विधायकों को बंधक बनाने और उन्हें खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस मामले में भाजपा का कहना है कि यह कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी कलह है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com