मोदी की कैबिनेट में इस बार कुल 57 मंत्री हैं. इनमें से 51 मंत्री करोड़पति हैं और 22 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी मंत्रियों के द्वारा दायर हलफनामे से सामने आई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है. इन मंत्रियों में से आठ की शैक्षणिक योग्यता 10वीं से 12वीं के बीच है जबकि 47 ग्रेजुएट हैं. एक मंत्री डिप्लोमाधारी हैं.