भोपाल: सीएम यादव बोले-आत्मनिर्भरता ही नया भारत का संकल्प

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आज विश्व अर्थव्यवस्था में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वैश्विक आर्थिक युद्ध के दौर में भारत ने स्वदेशी का बिगुल फूंका है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों, व्यापारियों और उद्यमियों को इस आर्थिक युद्ध में “स्वदेशी ब्रह्मास्त्र” प्रदान किया है। आज भारत अपनी सनातन संस्कृति और विरासत के मूल्यों पर चलते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का अर्थ यह नहीं कि हम दुनिया से अलग हो जाएं, बल्कि इसका मतलब यह है कि जो वस्तु हम अपने देश में बना सकते हैं, उसे विदेश से न मंगाएं और देशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी विजन को मिशन बनाते हुए लोकल से वोकल की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मोतीलाल विज्ञान आदर्श महाविद्यालय प्रांगण में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का लोकार्पण किया और श्रीराम स्तुति की प्रस्तुति का आनंद लिया। मुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र ओढ़ाकर और ब्रह्मोस मिसाइल की प्रतिकृति भेंट कर किया गया। उन्होंने मेले में लगे लघु उद्यमियों के स्टॉल्स का अवलोकन किया और स्वदेशी उत्पादों की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में स्वदेशी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। महात्मा गांधी, स्वामी दयानंद सरस्वती, लाला लाजपत राय और बाल गंगाधर तिलक जैसे महापुरुषों ने विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि बंगाल विभाजन के विरोध में प्रारंभ हुआ बंग-भंग आंदोलन स्वदेशी की ताकत का प्रतीक था, जिसने अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर कर दिया। डॉ. यादव ने कहा कि आज जबकि कुछ देश अपने हित में टैरिफ की धमकियां दे रहे हैं, ऐसे समय में प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प अडिग है। भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल से यह सिद्ध कर दिया कि भारत अब आत्मनिर्भर और सक्षम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विश्व भारत में सबसे बड़ा बाजार देख रहा है। विदेशी उत्पादक अपनी कमाई के लिए भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जबकि भारत स्वदेशी के भाव से नई तकनीकों को अपनाकर खेती से लेकर उद्योग तक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में उत्तर प्रदेश के भदोही के व्यापारी भी अपने कालीन बेचने आए हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि स्वदेशी के प्रति जन-आंदोलन का रूप ले चुका उत्साह पूरे देश में फैल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com