भोपाल: राजधानी के सिलाई सेंटर की तीन मंजिला इमारत में लगी आग

भोपाल के खानूगांव में शनिवार सुबह 3 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। सिलाई सेंटर में सुबह करीब 8 बजे भड़की आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इससे यहां रहने वाले करीब 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।

भोपाल के एक सिलाई सेंटर की तीसरी मंजिल में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलाई सेंटर बिल्डिंग के प्रथम तल पर है। यहां सिलाई मशीनें और कपड़े की गठानें रखी हुईं थी। चश्मदीद फहीमुद्दीन चौधरी ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके पास में ही वे रहते हैं। सुबह 8 बजे सिलाई सेंटर से मजदूर शोर मचाते हुए बाहर निकले, देखा तो धुआं निकल रहा था।

इसके बाद फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यह इमारत युनूस कुरैशी नाम के शख्स की बताई जा रही है। जिन्होंने सिलाई सेंटर के लिए कमरा किराए से दिया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सेंटर में 10 मजदूर थे। बाकी के लोग भी बिल्डिंग में किराए से रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि आग लगने की सूचना नगर निगम के फायर स्टेशन को फौरन दे दी गई थी, लेकिन औपचारिकताएं पूरी करने में इतना समय लगा कि आग तेजी से फैलती गई।

अगर समय रहते दमकल वाहन मौके पर पहुंच जाते तो आग को फैलने से रोका जा सकता था। सुबह 8 बजे से लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे में काबू पाया जा सका। सुबह 11 बजे तक फतेहगढ़ समेत आसपास के फायर स्टेशनों से करीब 30 फायर ब्रिगेड गाड़ियां और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाई जा सकी।

बच्चों को लेकर भागी महिलाएं
जिस वक्त आग लगी उस वक्त माताएं अपने बच्चों को गोद में उठाकर भागी। वहीं आनन-फानन में गैस सिलेंडर को घरों से बाहर फेंका गया। बिल्डिंग के थर्ड और ग्राउंड फ्लोर के एक हिस्से में छह से आठ परिवार रहते हैं। वहीं, सेंटर में भी कई मजदूर थे। बिना देर किए सबसे पहले लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकालना शुरू किया गया। इस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। शोर मचाकर उन्हें बाहर निकाला गया। ।

10 से 15 फीट ऊपर उठ रहीं थी आग की लपटें
स्थानीय निवासी फहीमुद्दीन ने बताया कि आग की लपटें 10 से 15 फीट तक ऊपर उठ रहीं थी। आग ने बिल्डिंग के सभी फ्लैट को चपेट में ले लिया जिसमें घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा सामने कपड़े के एक और गोडाउन में आग लग गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com