पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भोपाल में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वे आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. मनमोहन वैद्य की पुस्तक ‘हम और यह विश्व’ के विमोचन समारोह को संबोधित करेंगे। यह धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहला सार्वजनिक संबोधन होगा, जिस पर पूरे राजनीतिक और बौद्धिक जगत की नजरें रहेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र भवन, भोपाल में किया गया है। आयोजन की जानकारी सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुली ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वृंदावन-मथुरा के आनंदम आश्रम के प्रमुख ऋतेश्वर जी महाराज भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बता दें, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। त्यागपत्र के बाद वे सिर्फ उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal