मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना हर गली, हर मोहल्ले में अब अपनी दस्तक दे चुका है। यहीं कारण है कि अब एक दिन में 200 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिलना शुरू हो गए है। शुक्रवार को 210 के बाद शनिवार को एक बार फिर 221 नए पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 5417 तक पहुंच गई है। शनिवार को चिरायु के डायरेक्टर डॉक्टर अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं ई-3 अरेरा कॉलोनी में चार लोग संक्रमित पाए गए है। जहांगीराबाद में एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा बढना शुरू हो गया है। यहां शनिवार को सात लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। 107 आरएएफ से 2 जवान संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा सीआरपीएफ बंगरसिया, कटारा हिल्स, ईदगाह हिल्स, शाहजहांनाबाद, भेल, साकेत नगर, तुलसी नगर, पुराना भोपाल समेत कई क्षेत्रों में बडी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
इधर, कोरोना संक्रमण से तेजी से लोगों की जान जाना भी शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमण से अब तक 151 मौत भोपाल में हो चुकी है। इधर, 80 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो गए हैं। अब तक 3392 संक्रमित कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal