भोपाल मानव संग्रहालय में 4 हजार पौधे रोपे गए, सीएम मोहन बोले- ‘जहां गलतियां हुईं, वहां दोबारा पौधारोपण जरूरी’

भोपाल: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 4 हजार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में सीएम के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक अशोक पांडे, सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल की मेयर मालती राय और भोजपाल मित्र संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हम सब जानते हैं कि इस पृथ्वी का जीवन वृक्षों और जनजीवन से जुड़ा हुआ है। ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का संतुलन ही हमें जीवन देता है। जहां कहीं हमसे गलतियां हुई हैं, वहां दोबारा पौधारोपण की जरूरत है।”

सीएम ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में है, जहां सर्वाधिक वन संपदा मौजूद है। उन्होंने कहा कि चार महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानव संग्रहालय में आकर मप्र के समृद्ध भविष्य की नींव रखी थी। “आज हम आर्थिक समृद्धि की दिशा में अग्रसर हैं, लेकिन साथ ही हमें वन-संपदा में भी समृद्धि लानी होगी,”

सीएम ने कहा इस पौधारोपण अभियान के जरिए पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। भोजपाल मित्र संस्था और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी ने इस अभियान को और भी व्यापक और सार्थक बना दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com