मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. शिवराज सिंह के संक्रमित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने ट्वीट किया है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

हालांकि ट्वीट में कमलनाथ ने शिकायत भरे लहजे में यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री अगर इस बीमारी को मजाक में नहीं लेते तो इससे आज बचे रहते.
कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा, शिवराज जी, आपके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफ़ी दुःख हुआ. ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे, तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे, कभी डरोना बताते थे, कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे, कभी हम पर कुछ आरोप लगाते थे, कभी कुछ कहते थे, कभी कुछ.
कमलनाथ ने आगे कहा, हम शुरू से कहते थे कि यह एक गंभीर बीमारी है, इससे संभलकर रहने की आवश्यकता है, सावधान रहने की आवश्यकता है, इसके प्रोटोकाल के पालन की आवश्यकता है.
शायद आप भी इससे संभल कर रहते, प्रोटोकाल, गाइडलाइन व सावधानी का पूरा पालन करते, इसको मज़ाक़ में नहीं लेते तो शायद आप इससे आज बचे रहते. ख़ैर कोई बात नहीं, आप जल्द स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटेंगे, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है व पूर्ण विश्वास है.
इससे पहले कांग्रेस के ही नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक ट्वीट किया और लिखा, दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रामक पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. आगे अपना ख़्याल रखें.
बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने कहा, COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं डॉक्टर की सलाह पर चिरायु अस्पताल में एडमिट हो गया हूं. वहां सभी प्रकार के टेस्ट किए गए हैं. मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं. उन्होंने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे भी अपना टेस्ट करा लें. उन्होंने निकट संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन होने की सलाह दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal