मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में ईदगाह हिल्स क्षेत्र में मल्टी की पार्किंग में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई, आपको बता दें की दो वाहन जलकर खाक हो गए हैं, पुलिस ने इस मामले में एक युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, शाहजहांनाबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक बी में पप्पू नाम का युवक रहता है जो मजदूरी का काम करता है और उसे अपने ब्लॉक की पार्किंग में खड़ी अपनी बाइक में आग लगने की सूचना मिली थी।
जब पप्पू मौके पर पहुंचा तो उसने अपनी बाइक के साथ-साथ पड़ोस में खड़ी मोपेड को जलते हुए देखा, मल्टी के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका ,आग लगने के कारण का भी खुलासा नहीं हुआ है। फरियादी ने किसी पर शक नहीं जताया है, अनुमान है की दिवाली के पटाखे की चिंगारी के कारण आग लगी होगी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal