भोपाल के कमला नगर इलाके में पारिवारिक विवाद के बाद एक पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मार ली। फिलहाल अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधिकारी केंद्रीय मंत्री उमा भारती के पीएसओ हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी राममोहन दंडोतिया (34) ने बीती रात कमला नगर क्षेत्र में खुद को गोली मार ली। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी हेड क्वार्टर धर्मवीर यादव ने बताया कि दंडोतिया का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी ने डायल 100 कॉल कर पुलिस बुला ली थी। पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले विवाद सुलझाने की कोशिश की लेकिन विवाद नहीं सुलझने पर पुलिस दोनों को थाने ले जा रही थी।
पुलिस दोनों को लेकर दंडोतिया के घर से थोड़ा आगे बढ़ी ही थी कि दंडोतिया ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालकर अपने सिर में गोली मार ली। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दंडोतिया एसबी शाखा में पदस्थ हैं और वर्तमान में उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal