भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा नेशनल हाईवे-31 पर हरिया ढाला के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जो तेजी से फैल गई और दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस हादसे में हाइवा के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यातायात घंटों तक बाधित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक पूर्णिया की ओर जा रही थी, जबकि हाइवा नवगछिया से खगड़िया की तरफ जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और वे जलकर खाक हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर नींद में था, जिससे वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। टक्कर के बाद गाड़ियों में आग लग गई और वह आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों वाहन जलकर राख हो गए।
पुलिस और दमकल की टीम पहुंची मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं। इस हादसे की वजह से नेशनल हाईवे-31 पर लंबा जाम लग गया। यात्रियों को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और लोगों के लिए वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जली हुई गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम जारी है।