एनआईए की टीम नई बड़दू में जोगिंदर और जोगा के घर पर रही। इस दौरान उसने जोगिंदर की हिस्ट्री के बारे में उसकी मां तथा उसके भाई से पूछताछ की। बहल थाना से एसआई उमेद सिंह ने बताया कि टीम ने जोगिंदर के घर पर छानबीन की है और चार-पांच घंटे की छानबीन के बाद भी यहां से चले गए।
भिवानी के बहन में एनआईए की टीम ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपी नई बड़दू निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा के घर छापामारी की। जोगेंद्र उर्फ जोगा की मां और भाई से पूछताछ की। वर्तमान में जोगेंद्र उर्फ जोगा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और इससे पहले भी पुलिस की टीम जोगेंद्र उर्फ जोगा को नई बड़दू स्थित उसके घर पर लाकर जांच कर चुकी है।
4 से 5 घंटे तक एनआईए की टीम नई बड़दू में जोगिंदर और जोगा के घर पर रही। इस दौरान उसने जोगिंदर की हिस्ट्री के बारे में उसकी मां तथा उसके भाई से पूछताछ की। बहल थाना से एसआई उमेद सिंह ने बताया कि टीम ने जोगिंदर के घर पर छानबीन की है और चार-पांच घंटे की छानबीन के बाद भी यहां से चले गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal