भारी बारिश के चलते मुंबई से चलने वाली जनता एक्सप्रेस हुई कैंसिल

मुंबई में पिछले दिनों से लगातार जारी बारिश से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बारिश की वजह से मुंबई से मंगलवार को चलने वाली ट्रेन 19023 जनता एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया गया है। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन से चलकर रात 8.45 तक रतलाम स्टेशन पहुंचती है। ट्रेन ने चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

90 ट्रेनें हुईं रद्द

मुंबई में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी मूसलधार वर्षा हुई और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। उपनगरीय रेल सेवा की करीब 90 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि वसई और विरार के बीच अगली सूचना तक ट्रेने सस्पेंड कर दी गईं हैं वहीं नालासोपारा में भी अप और डाउन लाइन को हॉल्ट किया गया है।

इसके अलावा वेस्टर्न सबअर्ब लोकल विरार से चर्चगेट के बीच 10-15 मिनट की देरी से चल रही है। मौसम विभाग का कहना कि सोमवार को इस सीजन की सबसे तेज व ज्यादा बारिश हुई। घने बादल छाने से अंधियारा सा छा गया जिससे आवाजाही पर असर पड़ा। कमजोर दृृश्यता के बाद भी विमानों की उड़ानें समय पर हुईं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com