सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 345.25 अंक गिरकर 38,269.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.70 अंक कम होकर 11,314.70 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर लाल निशान और 2 शेयर लाल निशान में खुले।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86.47 अंक उछलकर 38,614.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,408.40 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान और 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स के शेयरों में आज भारती एयरटेल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन गिरावट के साथ खुले।
दिग्गज शेयरों में जी लिमिटेड, टाटा स्टील, गेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, रिलायंस, बजाज ऑटो, विप्रो, सिप्ला और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी, हिंडाल्को, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal