भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच जानिए, कब और कहां देख सकते हैं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से शुरू होने जा रही है दो टेस्ट मैचों की सीरीज। इसी के साथ टीम इंडिया के टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले की शुरुआत भी हो जाएगी। भारत ने टी20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की थी अब उसका इरादा दोनों टेस्ट जीत मेजबान का क्लीन स्वीप करने का होगा।

यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली एंड कंपनी नंबर वाली सफेद जर्सी में मैदान पर नजर आएगी। चलिए, जान लेते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण बातें।

कहां खेले जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला सीरीज का पहला टेस्ट एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच (गुरुवार) 22 से 26 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा यह मुकाबला ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय समय के मुताबिक मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ?

एंटीगा में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच टेलीविजन चैनल सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर देख सकते हैं। सोनी टेन 3 पर मैच की हिन्दी कॉमेंट्री की जाएगी।

भारत की संभावित टीम :

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com