भारत लौटते ही ‘साइलेंट मोड’ में चले गए नवजोत सिंह सिद्धू: पंजाब

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 9 नवंबर को पाकिस्‍तान में अपने दोस्‍त इमरान खान के सामने खूब गरजे, लेकिन भारत लौटते ही गुरु फिर जैसे ‘साइलेंट मोड’ में चले गए।

अपनी खास भाषण शैली के लिए मशहूर ‘गुरु’ सिद्धू ने पाकिस्‍तान द्वारा यहां करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में जमकर भाषण दिया और अपने अंदाज में नजर आए। इसके बाद वह भारत लौटे तो फिर उनकी खामोशी बरकरार हो गई। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के कैबिनेट से इस्‍तीफा देने के बाद से पिछले करीब पांच महीने से वह खामोश है।

सिद्धू गुरु श्री नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर मंगलवार 12 नवंबर को नजर आए, लेकिन खामोश ही रहे। वह वेरका के गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब पहुंचे, लेकिन वहां कुछ बोले नहीं।

सिद्धू अपने विधानसभा हलका के गुरुद्वारा नानकसर साहिब (वेरका) में माथा टेकने पहुंचे। यहां पर भी वह ध्यान मुद्रा में नजर आए और करीब डेढ़ घंटे तक ध्यान लगाकर बैठे रहे। इसके बाद एक बार फिर मीडिया से बचते हुए निकल गए और चुप्पी को बरकरार रखा। वहां उन्‍होंने 550 किलोग्राम फूलों की माला भी भेंट की

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com