बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा रही है लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म की मुश्किलें बड़ी हैं. फिल्म के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. याचिकाकर्ता का कहना ‘भारत’ नाम से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट से यह अपील की है कि फिल्म का नाम बदलना चाहिए.

याचिकाकर्ता के मुताबिक़, सलमान की फिल्म का नाम सेक्शन 3 प्रतीक और नाम के (अनुचित उपयोग की रोकथाम) अधिनियम का उल्लंघन बताया जा रहा है. साथ ही इस अधिनियम के अनुसार ‘भारत’ शब्द का उपयोग प्रोफेशनल और कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए नहीं हो सकता है. याचिकाकर्ता यह भी चाहता है कि फिल्म में वह डायलॉग को भी हटाया जाए जिसमें सलमान खान अपने नाम की तुलना देश से करते हुए नजर आते हैं और यह डायलॉग फिल्म के ट्रेलर में सुनने को मिला है. याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे भारतीयों की भावनाओं आहात हो रही है. इस फिल्म का र्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और यह फिल्म कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक बताई जा आरही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal