भारत में HTC ने शुरू की पारी, बेहद खास होगा, जानिए पूरी जानकारी

दुनिया की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC भारत में फिर से एंट्री करने वाली है. कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से भारत में लॉन्च किए जाने वाले अपने नए डिवाइस की एक झलक भी दिखाई है. इस टीजर में कंपनी ने फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. टीजर रिलीज होने के बाद फोन को लेकर ग्राहकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. 

एक ऐनिमेटेड स्केच द्वारा टीजर में एचटीसी के इस नए फोन के डिजाइन को दिखाने की कोशिश की गई है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि एचटीसी का फोन वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एचटीसी भारत में Desire 19+ के साथ एंट्री करने वाला है.

इस फोन को कंपनी ने ताइवान में इसी साल जून में लॉन्च किया कर दिया है. एचटीसी भारत में चीन की कंपनी आइनॉन टेक्नॉलजी के जरिए एंट्री करने वाली है. आइनॉन टेक्नॉलजी के पास एचटीसी के ब्रैंड नेम को भारत में इस्तेमाल करने का अधिकार है.

अगर बात करें डिजायर 19+ के स्पेसिफिकेशन्स जून में ताइवान में लॉन्च हुए डिजायर 19+ की बात करें तो फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. 6जीबी तक रैम और 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर पर काम करता है.ऐंड्रॉयड 9 पर काम करने वाले इस इस फोन में फटॉग्रफी के लिए 13 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,850mAh की बैटरी दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com