भारत में 8 जून को हो सकते है Le2, Le2 प्रो और Le मैक्स 2 लांच

Le2,-Le-2-Pro-and-Le-Max-2_5744223cb1b64एजेंसी/ चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी एलईईको के दवारा इंडियन मार्केट में अपने कुछ प्रोडक्ट लॉन्च किए जाना है. इस मामले में कम्पनी के द्वारा 8 जून को एक इवेंट भी आयोजित किया जाने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि यहाँ कम्पनी एलई 2, एलई 2 प्रो और एलई मैक्स 2 को भारत में लॉन्च कर सकती है.

कम्पनी ने अप्रैल में ही इस फ़ोन को चीन में लांच किया है. बता दे कि तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले है और इनके ऊपर इमोशन यूआई 5.6.01 स्किन दी गई है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि तीनों वीआर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले है.

एलई मैक्स 2 : 5.7 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले, फ्लैगशिप 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6GB रैम, 21MP सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, 3100 एमएएच की बैटरी, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज.

एलई 2 – 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 2.3 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर, 3GB रैम, 16MP रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा, इनबिल्ट स्टोरेज 32GB, बैटरी 3000 एमएएच.

एलई 2 प्रो – डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा, इनबिल्ट स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर एलई 2 की तरह, 2.3 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर, 4GB रैम, बैटरी 3000 एमएएच.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com