भारत में लॉन्च हुई नई होंडा CBR250R, जानिए कीमत और खूबियां

भारत में लॉन्च हुई नई होंडा CBR250R, जानिए कीमत और खूबियां

2018 Honda CBR250R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.63 लाख रुपये रखी गई है वहीं 2018 Honda CBR250R ABS वेरिएंट की कीमत 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नई बाइक में कुछ नए अपडेट देखने को मिलेंगे. इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था.भारत में लॉन्च हुई नई होंडा CBR250R, जानिए कीमत और खूबियां

सबसे खास बात ये है कि नई BS IV का पालन करती है. 2017 के मध्य में BS IV एमीशन नॉर्म्स लागू होने के बाद CBR250R को बाजार से हटा दिया गया था. नई 2018 CBR250R में पोजिशनल लैम्प के साथ ऑल LED हेडलैम्प सेटअप दिया गया है. सात ही होंडा ने CBR250R पेंट ऑप्शन्स को भी बदला है.

अब नई बाइक मैट ऑरेंज के साथ मैट एक्सिस ग्रे, स्ट्राइकिंग ग्रीन के साथ मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, पर्ल स्पोर्ट्स येलो और स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. नई 250cc मोटरसाइकल में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो बाइक के शेप को बेहतर हाइलाइट करते हैं.

2018 Honda CBR250R में PGM-फ्यूल इंजेक्शन के साथ 249cc लिक्विड-कूल्ड फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये मोटर 26.5PS का पावर और 22.9Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 135kmph है.

भारतीय बाजार में 2018 Honda CBR250R का मुकाबला KTM RC 200, TVS Apache RR310, Yamaha Fazer 25 और Bajaj Pulsar RS 200 से रहेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com