Ambulance workers push a stretcher with a patient at a nursing home during the coronavirus disease (COVID-19) outbreak in Leganes Madrid, near Madrid, Spain, April 2, 2020. REUTERS/Juan Medina

भारत में तेजी से फैल रहा है कोरोना 12 घंटे में हुई 78 मौतें, 2204 आए नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलो में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन के दो चरण बीतने को है, फिर भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब 40 के करीब पहुंच गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 2204 नए मामले सामने आए हैं और सर्वाधिक 78 लोगों की मौत हुई है। रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 39980 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 39980 केसों में तेजी से फैल केसों में 28046 एक्टिव केस हैं, वहीं 10633 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 521 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 14817 हो गई है। तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति….

महाराष्ट्र:  कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 14817 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 12296 केस एक्टिव हैं और 2000 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 521 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 5442 मामलों में 4122 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 64 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1256 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3621 हो गई है, जिनमें से 151 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 624 लोग ठीक हो चुके हैं।

गुजरात: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 6212 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 262 लोगों की मौत हो चुकी है और 896 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4127 हो गई है। इनमें से से 2757 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 29 की मौत भी हो चुकी है और 1341 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 1999 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 441 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 33 की मौत भी हुई है।

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 592 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 107 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 3219 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 689 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 3956 मामले सामने आ चुके हैं। 65 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1121 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 1106 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 33 की मौत हो चुकी है। इनमें से 151 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com