कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई ने पहले ही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल के नए सीजन की तारीखों को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है.
इसी बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता ने कोविड-19 महामारी के कम होने और आईपीएल के आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है.
शाहरुख खान मुंबई में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. बैठक से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरूख खान ने कहा, ”उम्मीद करते हैं कोविड-19 महामारी का जोर कम हो और आईपीएल आगे बढ़े.” शाहरुख खान के अलावा इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी भी हिस्सा ले रहे हैं.
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में नए शेड्यूल के अलावा बंद दरवाजों में भी मैच करवाने पर चर्चा होने की संभावना है. महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही एलान कर दिया है कि राज्य में आईपीएल की टिकटों की बिक्री नहीं होगी.
वहीं दिल्ली सरकार ने तो राजधानी में आईपीएल के मैच होने पर ही रोक लगा दी है. कर्नाटक सरकार भी राज्य में आईपीएल के मैचों को बैन करने पर विचार कर रही है.
इन फैसलों की वजह से बीसीसीआई को उन विकल्पों की तलाश करनी होगी जहां आईपीएल के मैच होने में कोई दिक्कत नहीं हो. इसके अलावा बीसीसीआई के पास मैदान पर बिना दर्शकों की मौजूदगी के भी मैच करवाने का ऑप्शन है. स्थिति ज्यादा गंभीर होने की स्थिति में बीसीसीआई इस सीजन को टालने पर भी विचार कर सकता है.