भारत में आज से शुरू Apple iPhone 11 Series की सेल, पढ़िए बेस्ट डील्स और ऑफर्स…

Apple iPhone 11 series आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगी। iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max कल कई ऑनलाइन चैनल्स के जरिये उपलब्ध होंगे।

लॉन्च से पहले ही iPhone 11 सीरीज Flipkart, Amazon India और Paytm Mall प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गए थे। तीनों iPhones तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे।

iPhone 11 के 64GB, 128GB और 256GB मॉडल्स की कीमत क्रमश: Rs 64,900, Rs 69,900 और Rs 79,000 है। iPhone 11 Pro के 64GB मॉडल की कीमत Rs 99,900, 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,13,900 और 512GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,31,900 है। iPhone 11 Pro के 64GB, 256GB और 512GB मॉडल्स की कीमत क्रमश: Rs 1,09,900, Rs 1,23,900 और Rs 1,41,900 है। iPhone 11 Series के साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

iPhone 11 Series-Flipkart: iPhone 11 को प्रति महीने Rs 10,817 की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर Rs 14,650 के एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध है। HDFC बैंक ग्राहकों को iPhone 11 पर Rs 6,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर HDFC बैंक ग्राहकों को Rs 7,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 11 Series-Amazon India: ई-कॉमर्स साईट Amazon पर HDFC बैंक ग्राहकों को Rs 6,000 का डिस्काउंट iPhone 11 और iPhone 11 Pro, दोनों फोन्स पर मिल रहा है। iPhone 11 Pro Max पर HDFC ग्राहकों को Rs 7,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 11 पर Rs 3055 प्रति महीने से EMI के विकल्प और Rs 7200 का एक्सचेंज ऑफर मौजूद है।

iPhone 11 Series-Paytm Mall: Paytm पर iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max तीनों पर HDFC बैंक के ऑफर्स मिल रहे हैं। इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को

iPhone 11 के लिए HDFCINSTANT6K प्रोमो कोड और iPhone 11 Pro Max के लिए HDFCINSTANT7K प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com