भारत से सटी पाकिस्तान की सीमा पर अब सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं। इनके लगने से भारत पाकिस्तान पर सीधी नजर रखेगा। कैमरे उन 27 जगहों की निगरानी करेंगे, जहां पर सबसे ज्यादा हथियार व नशा तस्करी होती है।
पाकिस्तान से सटी पंजाब की 553 किमी लंबी सीमा पर 585 हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। कैमरे सीमावर्ती जिलों तरनतारन, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का व फिरोजपुर में लगाए जाएंगे। कैमरे उन 27 जगहों की निगरानी करेंगे, जहां से हथियार व नशा तस्करी होती है।