पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा कर दी है कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया है। बताते चलें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले के बाद पूरे देश में रोष है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस ले लिया गया है। डब्ल्यूटीओ बनने के साल भर बाद भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था। मगर, पाकिस्तान ने भारत को कभी एमएफएन का दर्जा नहीं दिया।
यह होता है मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
इसकी वजह से पाकिस्तान को अधिक आयात कोटा और कम ट्रेड टैरिफ मिलता है। हालांकि, बदले में पाकिस्तान ने आश्वासन देने के बावजूद भारत को अब तक एमएफएन दर्जा नहीं दिया है।
पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का अर्थ है कि पाकिस्तान को कई मसलों पर भारत का समर्थन नहीं मिलेगा। इससे पहले भी सरकार पाकिस्तान को अलग-थलग करने का ऐलान कर चुकी है। दोनों देशों के बीच सीमेंट, चीनी, ऑर्गेनिक केमिकल, रुई, सब्जियों और कुछ चुनिंद फलों के अलावा मिनरल ऑयल, ड्राई फ्रूट्स, स्टील जैसी कमोडिटीज और वस्तुओं का कारोबार दोनों देशों के बीच होता है।
कब वापस लिया जा सकता है दर्जा